चंडीगढ़, सात जनवरी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में भ्रष्टाचार, अपराध और जाति आधारित राजनीति का बोल-बाला रहा।
उन्होंने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के सत्ता संभालने के बाद, विकासोन्मुख राजनीति केंद्र में आई और राज्य में शिक्षा, स्वस्थ, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन पर ध्यान केंद्रित करते हुए सर्वांगीण प्रगति देखी गई।
मुख्यमंत्री ऑनलाइन माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत सरकारी योजना के लाभार्थियों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे।
मनोहर लाल ने कहा, ‘‘पिछली सरकार में भ्रष्टाचार, अपराध और जाति-आधारित राजनीति का बोल-बाला रहा।
उन्होंने कहा, ‘‘जब हम 2014 में सत्ता में आए तो हमने ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ की पुरजोर वकालत की। सामाजिक सद्भाव को ध्यान में रखते हुए हमने यह सुनिश्चित किया कि सभी योजनाएं अंत्योदय की दृष्टि के अनुरूप सभी नागरिकों को लाभान्वित करें।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वे सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते-लगाते थक जाते थे, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता था।
मनोहर लाल ने कहा कि इतना ही नहीं, उन्हें भ्रष्टाचार का अभिशाप भी झेलना पड़ा।
उन्होंने कहा कि वे दिन लद गये जब वास्तविक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ हासिल करने के लिए दर-दर भटकना पड़ता था।
उन्होंने कहा, ‘‘आज केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लाए गए आमूल-चूल व्यवस्था परिवर्तन से देश और राज्य में पात्र लाभार्थी अपने दरवाजे पर सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। पिछली सरकारों की तरह अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम उन लोगों तक पहुंचने के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में काम कर रहा है, जो किसी वजह से अभी तक सरकारी योजनाओं से नहीं जुड़ पाये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY