सूरजपुर के तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
जमात

रायपुर, एक मई छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार को तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक 43 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सूरजपुर जिले के जाजवल गांव में क्वारंटाइन सेंटर में तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इस क्वारंटाइन सेंटर में पड़ोसी राज्य झारखंड के प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि जिन तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है, वे सभी क्वारंटाइन सेंटर के प्रबंध से जुड़े हुए हैं। इनमें पुलिस आरक्षक, पंचायत सचिव और रसोइया शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया जा रहा है।

28 अप्रैल को सूरजपुर जिले के इस क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 58 वर्षीय एक मजदूर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। यह मजदूर झारखंड निवासी है तथा यह महाराष्ट्र से यहां पहुंचा था। बाद में इस क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे दो अन्य मजदूर भी इस वायरस से संक्रमित हो गए। अब तीन अन्य लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक 18,039 लोगों के नमूने की जांच की गई है, जिनमें से 43 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 17,199 टेस्ट नेगेटिव आए हैं। वर्तमान में 797 नमूनों के परिणाम की प्रतिक्षा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 36 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि एम्स रायपुर में अभी चार मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें एम्स एक नर्सिंग स्टाफ और सूरजपुर से लाए गए तीन मजदूर शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)