देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में 755 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 24 अगस्त छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 755 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 21,732 हो गई है।

राज्य में शुक्रवार को 493 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | Building Collapses in Mahad: महाराष्ट्र के रायगढ़ में गिरी पांच मंजिला इमारत, 1 शख्स की मौत, 7 लोग घायल, तकरीबन 50 लोगों के दबे होने की आशंका.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 755 मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 207, रायगढ़ से 125, राजनांदगांव से 59, दुर्ग से 41, बस्तर से 37, जांजगीर-चांपा से 33, सुकमा से 28, कोण्डागांव से 24, बिलासपुर से 22, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, मुंगेली से 19, महासमुंद से 17, बालोद और धमतरी से 13-13, सरगुजा और नारायणपुर से 11-11, बलौदाबाजार और कांकेर से 10-10, कबीरधाम और कोरबा से आठ-आठ, गरियाबंद से पांच, दंतेवाड़ा से चार, बलरामपुर से तीन, कोरिया तथा अन्य राज्य से दो-दो तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और जशपुर से एक-एक मामला सामने आया है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,94,081 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 21,732 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 13,424 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि राज्य में 8,105 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 203 लोगों की मृत्यु हुई है।

यह भी पढ़े | वैष्णो देवी यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर तक चलेगी: 24 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 7,572 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में 109 मरीजों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)