देश की खबरें | कोरोना का असर : सील हुआ बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का दफ्तर

बरेली (उत्तर प्रदेश), आठ जुलाई बरेली जिले में एक इंस्पेक्टर के कोरोना की जद में आने के बाद बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यालय 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे ने बुधवार को बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण के मामले मिलने की वजह से दफ्तर को अगले 48 घंटे के लिए बंद किया गया है और इसे 10 जुलाई को जनता के लिए खोला जाएगा।

यह भी पढ़े | आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,062 नए मामले आए सामने, 12 संक्रमितों की हुई मौत: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि इस दौरान लोग अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं और गंभीर समस्या मोबाइल फोन पर ही बता सकते हैं।

एसएसपी के हेड पेशकार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार शाम को पेशी कार्यालय पर ताला लगा दिया गया था। वहीं मंगलवार शाम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी। इसी परिसर के तीसरे हिस्से में अकाउंट विभाग का एक सिपाही पहले से ही कोरोना का मरीज है। ऐसे में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़े | JAC 10th Result 2020 Declared: झारखंड बोर्ड मैट्रिक के नतीजे हुए घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर चेक करें रिजल्ट.

बरेली के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर रंजन गौतम ने बताया कि बरेली में संक्रमण की संख्या बढ़ने से और बेड का इंतजाम किया जा रहा है। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार मंथन चल रहा है।

कुछ दिन पहले सीबीगंज थाने में एक दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों के कोरोना की जद में आने के बाद थाने को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। पुलिस विभाग के इतिहास में संभवत ऐसा पहली बार ऐसा हुआ था जब किसी थाने को 48 घंटे के लिए बंद किया गया हो। हालांकि यहां का कार्य परसाखेड़ा थाने से संचालित किया गया था। थाने में सेनिटाइजेशन कार्य के बाद उसे दो दिन बाद फिर खोल दिया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)