देश की खबरें | कोरोना वायरस की जांच, इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी : गहलोत

जयपुर, छह जुलाई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आगामी दिनों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की जांच, उसके इलाज एवं अन्य सहायता उपलब्ध कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेशवासियों को महामारी के प्रकोप से बचाने के लिए संसाधनों की उपलब्धता में कोई कमी नहीं आए।

यह भी पढ़े | केरल: खाड़ी देश से लौटा शख्स क्वारंटाइन से बिना मास्क आया बाहर, टोकने पर हुआ हिंसक तो PPE कीट पहने स्वास्थ्यकर्मियों पकड़कर ले गए अस्पताल.

गहलोत ने सोमवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि राज्य सरकार द्वारा महामारी को रोकने के लिए अब तक किए गए प्रयासों की सफलता तभी संभव है, जब आने वाले दिनों में संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सकें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां कहीं भी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले सामने आएं, वहां दण्डात्मक कार्रवाई कर नियमों की सख्ती से पालना कराई जाए।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के तेलंगाना में 1831 नए मरीज पाए जाने के साथ 11 की मौत: 6 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी जरूरी प्रबंध किए हैं। आने वाले दिनों में भी आवश्यकतानुसार जांच, इलाज तथा अन्य सहायता उपलब्ध कराने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

गहलोत ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बीते कुछ दिनों से बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के दृष्टिगत जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य राजस्थान में संक्रमण से होने वाली मौतों को घटाना है।

उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और विशेषज्ञ चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वे संक्रमण के कारण होने वाली मौत की दर को घटाने पर विशेष ध्यान दें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)