रायपुर, 22 अगस्त छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 568 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,078 हो गई है।
राज्य में शुक्रवार को 372 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जबकि इस संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक चिकित्सक भी शामिल है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 568 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 165, दुर्ग से 64, रायगढ़ से 55, बिलासपुर से 39, बीजापुर से 34, राजनांदगांव और सरगुजा से 31-31, गरियाबंद से 30, जांजगीर-चांपा से 21, नारायणपुर से 13, सुकमा से 11, सूरजपुर से नौ, बालोद, कोरबा और कांकेर से आठ-आठ, जशपुर और दंतेवाड़ा से सात—सात, धमतरी से छह, मुंगेली से पांच, कबीरधाम व बलौदाबाजार से चार-चार, महासमुंद से तीन, बेमेतरा से दो, बस्तर, कोण्डागांव और अन्य राज्य से एक-एक मामला सामने आया है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में संक्रमण से 10 लोगों की मृत्यु हुई है। मृतकों में शासकीय अस्पताल के चिकित्सक भी शामिल है। धमतरी जिले के 45 वर्षीय चिकित्सक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को उन्हें रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चिकित्सक को श्रध्दांजलि दी है तथा ट्वीट कर कहा है कि आज हमारे प्रदेश ने कोरोना वायरस की जंग में डाक्टर रमेश ठाकुर के रूप में अपना एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया है।
सिंहदेव ने कहा कि उनके बलिदान से ह्रदय को गहरा दुःख पहुंचा है, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,77,974 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 20,078 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनके अनुसार 12,394 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 7,494 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 190 लोगों की मृत्यु हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 7,055 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 102 लोगों की मौत हुई है।
संजीव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)