रायपुर, 17 अक्टूबर छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2515 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,58,502 हो गई है।
राज्य में शनिवार को 509 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 2223 लोगों ने घरों में पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात और लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़े | Greater Noida: भट्टा पारसोल में हवा में उड़ता नजर आया Iron Man, मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शनिवार को इस संक्रमण के 2515 नये मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 182, दुर्ग से 164, राजनांदगांव से 167, बालोद से 68, बेमेतरा से 38, कबीरधाम से 43, धमतरी से 83, बलौदाबाजार से 43, महासमुंद से 91, गरियाबंद से 39, बिलासपुर से 151, रायगढ़ से 224, कोरबा से 163, जांजगीर—चांपा से 236, मुंगेली से 38, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से पांच, सरगुजा से 88, कोरिया से 40, सूरजपुर से 51, बलरामपुर से 49, जशपुर से 41, बस्तर से 126, कोंडागांव से 114, दंतेवाड़ा से 84, सुकमा से 27, कांकेर से 79, नारायणपुर से 32 तथा बीजापुर से 49 नये मरीज हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1,58,502 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिनमें 1,29,883 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं । राज्य में फिलहाल 27,180 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में इस वायरस से 1439 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 38,945 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 513 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)