उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 5 की मौत, संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 452 हुई
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम को जारी बुलेटिन में बताया गया कि 19 और मामले सामने आए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 452 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शाम को जारी बुलेटिन में बताया गया कि 19 और मामले सामने आए.बुलंदशहर जिले में कोरोना वायरस से एक मौत की खबर है. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों में से 254 जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक पांच लोगों की मौत हुई है. ये मौतें बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर और आगरा में हुई.
बुलेटिन में बताया गया कि आगरा में 92, गौतम बुध नगर में 64, मेरठ में 48, लखनऊ में 32, गाजियाबाद में 27, सहारनपुर में 21, शामली में 17, बुलंदशहर और फिरोजाबाद में ग्यारह ग्यारह, सीतापुर में 10 मामले सामने आए. यह भी पढ़े: गुजरात में कोरोना वायरस के 90 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 468 हुई
बुलेटिन में बताया गया कि बस्ती, कानपुर और वाराणसी में नौ नौ मामले सामने आए। अमरोहा में सात, हापुड़ महाराजगंज, प्रतापगढ़, रामपुर और बरेली में छह छह, गाजीपुर और बागपत में पांच पांच, आजमगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, जौनपुर और लखीमपुर खीरी में चार चार मामले सामने आए. बुलेटिन के अनुसार अब तक 45 लोग उपचारित हो चुके हैं.