आइजोल, एक अक्टूबर मिजोरम में 23 सुरक्षाकर्मियों समेत कोविड-19 के 31 नए मरीज सामने आए, जिससे बृहस्पतिवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2000 से अधिक हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंट में कम से कम 1,252 कोविड-19 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 31 में संक्रमण की पुष्टि हुई। अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 2017 हो गयी है।
यह भी पढ़े | Bhadohi: हाथरस के बाद अब यूपी के भदोही में दलित किशोरी का शव खेत में मिला.
अधिकारी ने बताया कि नये मरीजों में 16 आइजोल जिले से, 10 कोलासिब और पांच लवांगतलाई से हैं।
अधिकारी के अनुसार नए मरीजों में सीमा सुरक्षा बल के 13, सेना के नौ कर्मी जबकि असम राइफल्स से एक व सीमा सड़क संगठन के पांच कर्मी शामिल हैं।
मिजोरम में फिलहाल 420 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,597 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 79,743 नमूनों की जांच की गयी है।
अधिकारी के अनुसार राज्य में अभी तक संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY