देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख के पार

चेन्नई, तीन जुलाई तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,329 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख के पार चली गई। संक्रमण से 64 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,385 पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,02,721 हो गए हैं।

यह भी पढ़े | Delhi NCR Earthquake: भूकंप से फिर दहला दिल्ली-एनसीआर, डरकर लोग घरों से निकले बाहर.

संक्रमण के 4,329 नए मामलों में से 2,082 मामले चेन्नई से हैं।

राज्य में उपचार के बाद शुक्रवार को 2,357 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और इन्हें मिला कर संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 58,378 हो गई है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में ट्रेन और बस की टक्कर में सिख श्रद्धालुओं की मौत पर पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख, बोले-इस घटना से दुखी हूं.

राज्य में शुक्रवार को 35,028 नमूनों की जांच की गई ,अबतक 12,70,720 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में फिलहाल 42,955 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण के नए मामलों में 65 मामले ऐसे लोगों से जुड़े हैं जो अन्य जगहों से यहां लौटे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)