ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के पार, 76 हजार संक्रमितों की हुई मौत

ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 76,000 हो गई है. ब्राजील में कोविड-19 का पहला मामला मई में सामने आया था. वहीं बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के बाद अब बोलसोनारो खुद ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

कोरोना वायरस (Photo Credits: Facebook)

साओ पाउलो, 17 जुलाई: ब्राजील में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के पार पहुंच गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 76,000 हो गई है. ब्राजील (Brazil) में कोविड-19 का पहला मामला मई में सामने आया था. संघीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में कोविड-19 (Covid-19) के मामले 20 लाख के पार पहुंच गए हैं और 76,000 लोगों की इससे जान गई है.

विशेषज्ञों ने राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) के वायरस की घातक क्षमताओं को नकारने और राष्ट्रीय तथा राज्य सरकारों के बीच समन्वय की कमी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अंतरिम स्वास्थ्य मंत्री वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पूर्ण प्रशिक्षित नहीं है.

यह भी पढ़ें: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को प्रेसिडेंट पैलेस में क्वॉरेंटाइन के दौरान बड़े पक्षी ने काटा

वहीं बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के बाद अब बोलसोनारो खुद ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. अमेरिका के बाद कोविड-19 के सबसे अधिक 20 लाख मामले ब्राजील में ही सामने आए हैं और जांच में कमी की वजह से इन आंकड़ों के सटीक ना होने की आशंका भी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\