विदेश की खबरें | रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 10 लाख के पार

इसके बाद देश में कोविड-19 महामारी के कुल मामलों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई।

अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद रूस में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़े | अमेरिका के जलाशय में डूबने से भारतीय छात्र की मौत.

अब तक रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,00,048 मामले सामने आ चुके हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी से मरने वालों की वास्तविक संख्या, बताए गए सभी आंकड़ों से कहीं अधिक है।

यह भी पढ़े | England: कोविड-19 के चलते महीनों बाद इंग्लैंड में दोबारा खुले स्कूल, कॉलेज.

उनका कहना है कि सीमित जांच, हल्के लक्षण और कुछ सरकारों द्वारा संक्रमण के मामलों को उजागर न करना इसकी प्रमुख वजह है।

मंगलवार तक रूस की सरकार ने देश के अधिकतर क्षेत्रों में लगाई गई ज्यादातर पाबंदियों को हटा लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)