यूपी के शामली में गलती से महिला को बताया गया कोरोना वायरस संक्रमित
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक महिला को गलती से कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार बताए जाने की घटना सामने आई है. अधिकारियों ने कहा कि प्रयोगशाला में उक्त महिला के नाम वाली किसी अन्य जिले की महिला के जांच के नमूनों की अदला बदली होने के कारण ऐसा हुआ.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली जिले में एक महिला को गलती से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का शिकार बताए जाने की घटना सामने आई है. अधिकारियों ने कहा कि प्रयोगशाला में उक्त महिला के नाम वाली किसी अन्य जिले की महिला के जांच के नमूनों की अदला बदली होने के कारण ऐसा हुआ. उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद शामली के अस्पताल में पृथक-वास में भर्ती महिला को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई.
महिला के नमूनों की जांच का नतीजा आना बाकी है. शामली के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी फल कुमार के अनुसार मेरठ मेडिकल कालेज ने गलती से उक्त महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने की रिपोर्ट दी थी लेकिन बाद में पता चला कि वह रिपोर्ट उसी नाम की किसी अन्य महिला की थी. एक सप्ताह पहले हरियाणा के पानीपत से महिला अपने परिवार के तीन सदस्यों समेत शामली जिले के रगाना गांव में रहने आई थी. उप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 177 नये मामले सामने आये, कुल संख्या 1793 हुई
महिला और उसके परिजनों ने जांच के लिए नमूने दिए थे जिन्हें मेडिकल कालेज में भेजा गया था. आरंभिक रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाते हुए महिला को बृहस्पतिवार को अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कर दिया था.
महिला के निवास स्थान और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया था. महिला को गलती से कोरोना वायरस संक्रमित करार दिए जाने की बात शुक्रवार की सुबह सामने आई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)