कोरोना वायरस : अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में पांच नए मामले सामने आए
जमात

पोर्ट ब्लेयर, 23 अप्रैल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए जिसके साथ ही यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वे सभी दक्षिण अंडमान जिले में बम्बूफ्लैट के निवासी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि पिछले सप्ताह 39 वर्षीय एक पुलिस रेडियो ऑपरेटर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी। नए संक्रमित मरीजों में उन्हीं के परिवार के सदस्य हैं या उनसे संबंधित लोग हैं।

उन्होंने बताया कि वे लोग मुख्य रूप से केरल के मोपला समुदाय से हैं और उनके पूर्वज कई दशक पहले यहां आकर बस गए थे।

यहां कोविड​​-19 के लिए नोडल अधिकारी अभिजीत रॉय ने बताया कि पांच नए मामलों में तीन पुरुष और दो महिलाएं हैं। वे सभी 25 से 35 वर्ष की आयु के हैं।

उस इलाके के कुल 160 लोगों को पृथक-वास में रखा गया है तथा उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)