पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 38,799 पहुंचे, 834 लोगों की मौत: स्वास्थ्य मंत्रालय

इस्लामाबाद, 16 मई पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,581 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले 38,799 पर पुहंच गए, जबकि देश में संक्रमण से अब तक 834 लोगों की मौत हो चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि पंजाब में अब तक कुल 14,201 मामलों का पता चला है, जबकि सिंध में 14,916, खैबर-पख्तूनख्वा में 5,678, बलोचिस्तान में 2,457, गिलगित-बाल्तिस्तान में 518, इस्लामाबाद में 921 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 108 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘कुल 10,880 मरीज अब तक कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 31 मौतें होने से मरने वालों की संख्या 834 हो गई।’’

अब तक कुल 3,59,264 नमूनों की जांच हो चुकी हैं, जिनमें से 14,878 पिछले 24 घंटों में की गईं।

देश में तेजी से संक्रमण फैलने के बीच, प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि गरीबों की आर्थिक समस्याओं का हल करना भी वायरस को रोकना जितना महत्वपूर्ण है।

खान प्रांतों से प्रतिबंधों में ढील देने के लिए कह रहे हैं।

इस सप्ताह की शुरुआत में, पाकिस्तान ने कहा था कि वह सख्त प्रक्रियाओं के अंतर्गत ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने और सार्वजनिक परिवहन को चलाने की तैयारी कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)