तिरुवनंतपुरम, 18 अक्टूबर केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,631 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3.39 लाख हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि रविवार को संक्रमण से 22 और लोगों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,161 हो गई।
मंत्री ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मलप्पुरम में 1,399, कोझिकोड में 976 और त्रिशूर में 862 मामले सामने आए हैं।
राज्य में इस समय 95,200 लोगों का उपचार किया जा रहा है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को संक्रमित पाए गए लोगों में से 63 स्वास्थ्यकर्मी हैं।
मंत्री ने बताया कि 8,410 लोगों के नमूने संक्रमित नहीं पाए गए हैं और इसके साथ राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2.45 लाख हो गई है।
राज्य में अब तक 39,39,199 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)