कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमला करती आ रही है. फिर चाहे मुद्दा बेरोजगारी का हो या कोरोना के बढ़ते प्रकोप का हो. इसके साथ उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई रेप की घटना के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलवार हो गई है. इसी कड़ी में एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि देश के लिये लगातार संघर्ष करना ही कांग्रेस संगठन का लक्ष्य रहा है. देश की सेवा करना ही हमारे संगठन का मूल मंत्र है. आज देश का लोकतंत्र कठिन दौर से गुजर रहा है, देश में पीड़ित परिवारों की आवाज को दबाया जा रहा है. सोनिया गांधी ने पार्टी के नवनियुक्त महासचिवों और इंचार्जों ने चर्चा के दौरान यह बात कही.
रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने ट्वीट कर कहा है कि सोनिया जी ने सभी से लोगों के मुद्दों के लिए संघर्ष करने और उनकी पीड़ा को दूर करने का आह्वान किया क्योंकि हमारा लोकतंत्र सबसे कठिन समय से गुजर रहा है. इससे पहले कांग्रेस ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री बेटी बचाओ' का नारा देते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री के खोखले नारे को ठेंगा दिखा कर उनके विधायक अपराधियों को बचाते हैं. यूपी में कानून राज नहीं, अपराध राज है. इस अपराधराज से मुक्ति दिलाने के लिये जनता बीजेपी को उखाड़ने का प्रण ले चुकी है. यह भी पढ़ें:- Lahore Think Fest: शशि थरूर के बयान पर बीजेपी का हमला, PAK और कांग्रेस का ये रिश्ता क्या कहलाता है, जवाब दें राहुल लाहौरी.
कांग्रेस का ट्वीट:-
देश के लिये लगातार संघर्ष करना ही कांग्रेस संगठन का लक्ष्य रहा है। देश की सेवा करना ही हमारे संगठन का मूल मंत्र है। आज देश का लोकतंत्र कठिन दौर से गुजर रहा है, देश में पीड़ित परिवारों की आवाज को दबाया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी का वक्तव्य:- pic.twitter.com/Nllx5LtuGT
— Congress (@INCIndia) October 18, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले सोनिया गांधी ने गांधी चेतना रैली को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी के लिये महात्मा गांधी के आदर्श पार्टी की आत्मा है और उसने अपनी कार्यशैली में इन उसूलों को शामिल किया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया था, कुछ लोग गांधीजी का नाम जोर शोर से लेते हैं, लेकिन कार्यों से उनके आदर्शो, उसूलों को चूर-चूर कर दिया है. आज चारों तरफ अराजकता, अत्याचार, दुराचार का बोलबाला है. जानबूझकर समाज में भेदभाव का माहौल बनाया जा रहा है.