स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक संगरूर और अमृतसर में दो-दो कोविड-19 मरीजों की मौत हो गयी जबकि मोगा, तरणतारण और लुधियाना में एक-एक व्यक्ति ने संक्रमण की वजह से जान गंवाई।
यह भी पढ़े | चीन की सरकार और चीनी दूतावास ने सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले आरजीएफ को दिया था दान.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जो 142 नये मामले सामने आये उनमें सबसे अधिक 31 नये मरीज अमृतसर के थे। इसके अलावा जालंधर में 25, संगरूर में 21, लुधियाना में 19, मुक्तसर में नौ, पटियाला में आठ, मोगा और कपूरथला में छह-छह, मोहाली और फिरोजपुर में चार-चार, गुरदासपुर और फजिल्का में दो -दो तथा तरणतारण, होशियारपुर, फरीदकोट, रूपनगर और मनसा में एक एक नये मरीज हैं।
नये मरीजों में 15 ऐसे हैं जिनकी अन्य राज्यों की यात्रा करने की पृष्ठभूमि है।
यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में 93 मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस प्रकार अब तक 3,192 लोग इस संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 1,457 मरीज उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल संक्रमितों के मामले में अमृतसर शीर्ष पर बना हुआ है और यहां पर अब तक 838 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा जालंधर में 668, लुधियाना में 663, संगरुर में 322, पटियाला में 243, मोहाली में 228, गुरदासपुर में 198, पठानकोट में 195, तरन-तारन में 187, होशियारपुर में 166, शहीद भगत सिंह नगर में 126, मुक्तसर में 125, फतेहगढ़ साहिब और फरीदकोट में 101-101, रूपनगर में 95, मोगा में 92, फिरोजपुर में 86, बठिंडा में 85, कपूरथला में 83, फाजिल्का में 77,बरनाला में 46 और मनसा में 44 मामले हैं।
बुलेटिन के मुताबिक पांच संक्रमितों की हालत गंभीर हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि 25 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक पंजाब में 2,69,037 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY