Russia COVID-19 Updates: रूस में कोरोना के 34,325 नए मरीज, पीड़ितों की संख्या 80 लाख के पार पहुंची

राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने सोमवार को बताया कि पिछले दिन कोविड-19 के 34,325 नये मरीजों का पता चला जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 8,027,012 तक पहुंच गयी.

कोरोना (Photo Credits: PTI)

Russia COVID-19 Updates: राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने सोमवार को बताया कि पिछले दिन कोविड-19 के 34,325 नये मरीजों का पता चला जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 8,027,012 तक पहुंच गयी. कार्यबल ने यह बताया कि देश में पिछले दिन कोविड-19 के 998 मरीजों की जान गयी जिससे मृतकों की तादाद 2,24,310 हो गयी है. कल का मौत का आंकड़ा शनिवार के आंकड़े से कम है लेकिन यह दर्शाता है कि देश लगातार वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है क्योंकि टीकाकरण की दर बहुत कम है.

रूसी अधिकारियों ने लॉटरियों, बोनस और अन्य प्रोत्साहन रियायतों के साथ टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास किया है लेकिन टीकों के प्रति व्यापक संशय एवं अधिकारियों के विरोधाभासी संकेतों के चलते इन प्रयासों को धक्का लगा है.  कार्यबल ने सोमवार को कहा कि देश की करीब 14.6 करोड़ की जनसंख्या में से करीब 4.5 करोड़ यानी 32 फीसदी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए रूस ने टीके की बूस्टर खुराक देनी शुरू की

इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीजों की मौत के बाद भी क्रेमलिन ने वैसा राष्ट्रीय लॉकडाउन पुन: लगाने से इनकार कर दिया है जैसा शुरुआती दौर में लगाया गया था.  उसने हालांकि क्षेत्रीय प्रशासनों को कोरोना वायरस पाबंदियां लगाने का अधिकार प्रदान किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\