देश की खबरें | भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 15 लाख के पार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 29 जुलाई भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 48,513 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई। महज दो दिन पहले ही यह आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचा था। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई है।

यह भी पढ़े | MSBSHSE 10th Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में 95.30 फीसदी विद्यार्थी हुए पास, दोपहर 1 बजे mahresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं स्कोर.

देश में संक्रमण की चपेट में आए 5,09,447 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।

कोविड-19 के स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 64.51 प्रतिशत हुई है।

यह भी पढ़े | Maharashtra Board SSC Results 2020 Date and Time: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे आज हो सकते हैं घोषित, आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर छात्र देख सकेंगे अपना रिजल्ट.

संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

यह लगातार सातवां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

आईसीएमआर के अनुसार 28 जुलाई तक 1,77,43,740 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 4,08,855 नमूनों की जांच मंगलवार को हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)