Maharashtra Board SSC Results 2020 Date and Time: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे आज हो सकते हैं घोषित, आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर छात्र देख सकेंगे अपना रिजल्ट
रिजल्ट/महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2020 (Photo Credits: File Photo)

Maharashtra Board 10th Results 2020 Date and Time: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट (Maharashtra Board SSC 10th Result) का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि आज दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) कक्षा 10वीं के (SSC 10th Result) नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कुछ थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा. रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. दरअसल, कोविड-19 के प्रकोप (COVID-19 Outbreak) के कारण लगभग सभी शिक्षण संस्थानों को पहले तो परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी और बाद में रिजल्ट भी देरी से जारी किए जा रहे हैं. बता दें कि पिछले साल 8 जून को रिजल्ट जारी किया गया था, जिसमें 77.10 फीसदी छात्र पास हुए थे.

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHE) हर साल महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करता है. बोर्ड के नौ विभाग हैं जो पुणे, मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नागपुर, लातूर, अमरावती और रत्नागिरी में स्थित हैं. बोर्ड पहले ही कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर चुका है और आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा.

ऐसे महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2020 देख सकेंगे छात्र

1- रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाना होगा.

2- इसके बाद होमपेज पर आपको Maharashtra Board SSC Results 2020 लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- अब आपको रिजल्ट पेज पर मांगी गई जानकारियों को दर्ज करके सबमिट करना होगा.

4- कंप्यूटर स्क्रीन पर अब रिजल्ट दिखने लगेगा, जिसे आप सेव और डाउनलोड कर सकेंगे.

5- छात्र एसएमएस या मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Maharashtra SSC Result 2020 Date and Time: महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट कल दोपहर 1 बजे होगा जारी, mahresult.nic.in पर ऐसे चेक करें अपने मार्क्स

कोरोना वायरस प्रकोप के कारण बोर्ड ने एसएससी भूगोल परीक्षा रद्द कर दी थी और छात्रों को अंतिम पेपर के लिए अन्य पांच विषयों में मिले औसत अंकों के आधार पर नंबर देने का फैसला किया. परीक्षा में पास होने के लिए परीक्षार्थियों को थ्योरी पेपर में न्यूनतम 20 फीसदी नंबर स्कोर करने के अलावा कुल 35 फीसदी नंबर सभी विषयों में स्कोर करने होंगे. छात्रों को अपने परिणाम जानने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.