देश की खबरें | ओडिशा में कोरोना वायरस के मामले तीन लाख के पार, मृतक संख्या 1400 के ऊपर पहुंची
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, सात नवंबर ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस के 1372 और मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले तीन लाख के पार चले गए। वहीं 17 और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 1410 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सभी 30 जिलों से कुल 3,00,140 मामले आए हैं।

यह भी पढ़े | MP By Election 2020: कमलनाथ का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, कहा-सुमावली, मुरैना और मेहगांव में बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई, बावजूद इसके EC ने फिर से मतदान नहीं कराया.

उन्होंने बताया कि 1372 नए मरीजों में से 796 मामले पृथक केंद्रों से और शेष संपर्कों का पता लाने के दौरान मिले हैं।

अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा 145 मामले खुर्दा जिले से आए हैं जिसमें राजधानी भुवनेश्वर आती है। इसके बाद कटक से 121, नुआपाड़ा से 108 मामले हैं।

यह भी पढ़े | NEET Counselling Final Results 2020 Declared: नीट काउंसिलिंग के अंतिम परिणाम घोषित, आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ऐसे करें चेक.

स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर बताया कि कोविड-19 से संक्रमित 17 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 245 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद गंजाम में 231 और कटक में 118 मरीजों ने दम तोड़ा है। 53 कोविड-19 मरीजों की मौत पहले की बीमारी के कारण हुई है।

ओडिशा में 13,503 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 2,85,174 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमित होने की दर 6.14 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि अब तक 48.88 लाख नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 50,385 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)