कोरोना वायरस: यूरोप में मार्च में कारों की बिक्री 55 प्रतिशत गिरी

कार बनाने वाली यूरोपीय कंपनियों के संगठन एसीईए ने शुक्रवार को कहा कि मार्च के दौरान नयी कारों के पंजीकरण में 55 प्रतिशत की गिरावट आयी। इस दौरान 5,67,308 कारों का पंजीकरण हुआ।

संगठन ने कहा कि यह 2008-09 के वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान आयी गिरावट से भी अधिक है। उस दौरान जनवरी 2009 में यूरोप में कारों की बिक्री 27 प्रतिशत कम हुई थी।

संगठन ने कहा कि महामारी के कारण कंपनियों के संयंत्र बंद हैं और इसके कारण 11 लाख लोगों की नौकरियां प्रभावित हुई हैं।

बिक्री में सर्वाधिक 85 प्रतिशत की गिरावट इटली में आयी और मार्च में यहां महज 28,326 नयी कारों का पंजीकरण हुआ। इसी तरह नयी कारों का पंजीकरण फ्रांस में 72 प्रतिशत, स्पेन में 69 प्रतिशत और जर्मनी में 38 प्रतिशत कम हुआ।

कंपनियों के हिसाब से देखें तो सर्वाधिक नुकसान में फिएट क्राइशलर रही। मार्च में इसकी बिक्री में 77 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा पीएसए समूह की बिक्री में 68 प्रतिशत, रेनॉ की बिक्री में 64 प्रतिशत और फॉक्सवैगन की बिक्री में 46 प्रतिशत की गिरावट आयी।

उल्लेखनीय है कि यूरोप के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वाहन उद्योग सात प्रतिशत का योगदान देता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)