देश की खबरें | कोरोना वायरस: तमिलनाडु में 18 और लोगों की मौत, एक दिन में सर्वाधिक 1,515 मामले आए सामने
जियो

चेन्नई, सात जून तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रविवार को 18 और लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 1,515 नए मामले सामने आए।

यह लगातार आठवां दिन है, जब राज्य में संक्रमण के 1,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | HBSE Haryana 10th Result 2020: हरियाणा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट कल होगा घोषित, bseh.org.in पर ऐसे करें परिणाम चेक.

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कुल 269 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस वायरस से संक्रमित 604 लोग रविवार को स्वस्थ हुए और इसके साथ ही राज्य में अब तक 16,999 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | मुंबई में कोरोना के 1421 नए मरीज पाए गए, 61 की मौत: 7 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने बताया कि संक्रमण के 1,515 नए मामलों में से 18 लोग विभिन्न राज्यों या विदेशों से लौटे हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 31,667 हो गई है।

बुलेटिन में बताया गया कि चेन्नई जिले में राज्य में सर्वाधिक 1,155 नए मामले सामने आए और इसके साथ जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22,149 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)