HBSE Haryana 10th Result 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार कल खत्म होने वाला है. बोर्ड द्वारा कल यानी सोमवार को परिणाम घोषित होने वाला है. HBSE द्वारा रिजल्ट की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in और और results.bseh.org.in पर ही की जाएगी. इसमे जो छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी है. वे इस अधिकारिक साइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम की घोषणा को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि दोपहर में 12 बजे परिणाम घोषित किया जा सकता है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से रिजल्ट 4 प्रमुख विषयों के लिए घोषित किया जाएगा, जिनमें इंग्लिस, गणित, सामाजिक विज्ञान और हिंदी परीक्षा विषय शामिल हैं, जबकि विज्ञान और शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, ललित कला, संगीत, आदि की एक वैकल्पिक परीक्षा स्थगित है. इन प्रमुख पेपरों की परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कोविड-19 महामारी के चलते 19 मार्च को कक्षा 10वीं और 12 के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/रि-अपीयर) परीक्षा मार्च-2020 का परीक्षा परिणाम चार विषयों के मूल्यांकन के आधार पर 5वें विषय (विज्ञान विषय) के औसतन अंक शामिल करके घोषित किया जाएगा, जो परीक्षार्थी ग्याहरवीं कक्षा में विज्ञान संकाय लेगा उसे सैकेण्डरी के विज्ञान विषय की परीक्षा देनी होगी. यह भी पढ़े: HPBOSE 12th Board Exam Result 2019: हिमाचल प्रदेश 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी, hpbose.org पर छात्र चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
परिणाम ऐसे करें चेक:
1. छात्र को सबसे पहले बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
2. वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे 'परीक्षा परिणाम' लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. एक परिणाम पोर्टल दिखाई देगा, इसमें छात्र को अपना रोल नंबर डालकर करना होगा
4. इसके बाद आपका हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. जहां आप अपना परिणाम देख सकते हैं.
बता दें कि हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 7.4 लाख छात्रों ने भाग लिया था. ऐसे में कल हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का परिणाम घोषति कर दिया जा रहा है. इस बीच बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि जो छात्र स्थगित पेपर के नंबर से खुश नहीं रहेंगे वे चाहेंगे तो उनके लिए बोर्ड की तरफ से बाद में परीक्षा आयोजित की जा सकती है.