Coronavirus Cases Update: नोएडा में पुलिस अधिकारी अमित सिंह कोरोना वारयस संक्रमण के कारण हुई मौत, जिले में अब तक 55 संक्रमितों की गई जान

कोविड-19 संक्रमण की वजह से नोएडा के थाना फेस-तीन के थाना प्रभारी अमित सिंह की शनिवार तड़के मौत हो गई. गौतम बुद्ध नगर जिले में संक्रमण से अब तक 55 लोगों की मौत हो गई है. जिले में शनिवार को संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए. त्यागी ने बताया कि जिले में अब तक 13,564 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नोएडा/उत्तर प्रदेश, 3 अक्टूबर: कोविड-19 (Covid19) संक्रमण की वजह से नोएडा के थाना फेस-तीन के थाना प्रभारी अमित सिंह (Amit Singh) की शनिवार तड़के मौत हो गई. गौतम बुद्ध नगर जिले में संक्रमण से अब तक 55 लोगों की मौत हो गई है. जिले में शनिवार को संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए. गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Alok Singh) ने बताया कि थाना फेज-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे.

सिंह की शनिवार तड़के दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई. इस बीच, जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में शनिवार को 143 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 1069 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 64,73,545

उन्होंने बताया कि शनिवार को 108 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक 11,863 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. त्यागी ने बताया कि जिले में अब तक 13,564 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\