रांची, चार अगस्त झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यालय में 17 कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को एक माह में दूसरी बार सोरेन, उनके परिवार एवं सहयोगियों की जांच करायी गयी।
मुख्यमंत्री के प्रवक्ता ने बताया कि सोरेन ने अपने परिवार एवं कार्यालय के सभी सहयोगियों के साथ मंगलवार को कोरोना वायरस की जांच के लिए नमूने दिए।
यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhumi Pujan: बनने के बाद कुछ ऐसा दिखेगा अयोध्या का भव्य राम मंदिर, देखें नए मॉडल की तस्वीरें.
जांच के लिए नमूना देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सभी झारखंडवासियों से मेरी अपील है। सुरक्षित रहें, अपने परिवारजनों का ख्याल रखें। सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।’’
दोबारा जांच के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि दो अगस्त को मुख्यमंत्री कार्यालय के 17 कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे जिसे देखते हुए फिर से जांच कराने का निर्णय लिया गया।
इससे पूर्व 11 जुलाई को भी हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मियों की जांच की गयी थी और उनकी जांच रिपोर्ट नकारात्मक रही थी।
मुख्यमंत्री के साथ जिन अन्य प्रमुख लोगों के नमूने लिये गये हैं, उनमें से मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू, वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव शामिल हैं।
मुख्यमंत्री की कोरोना वायरस जांच 11 जुलाई को इसलिए करानी पड़ी थी क्योंकि वह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के संपर्क में आए थे। उन दोनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद को एहतियात के तौर पर घर में अलग-थलग कर लिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)