नयी दिल्ली, नौ दिसंबर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से 50 मरीजों की मौत हुई जो कि एक नवंबर से अब तक की सबसे कम संख्या है।
जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी, कोरोना वायरस से लड़ाई में “विजयी हो रही है।”
यह भी पढ़े | Manglesh Dabral Passes Away: प्रसिद्ध लेखक और कवि मंगलेश डबराल का 72 की उम्र में AIIMS में निधन.
सिलसिलेवार किए गए ट्वीट में जैन ने यह भी कहा कि दिल्ली में पहली बार कोविड-19 के मरीजों के लिए “2500 से अधिक बिस्तर” खाली पड़े हैं।
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,463 नए मामले सामने आए और 72,000 से अधिक जांच की गई।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही संक्रमण की दर गिरकर 3.42 प्रतिशत रह गई है।
जैन ने ट्वीट किया, “पिछले 12 दिन में पांच हजार से कम संक्रमण के मामले। आज हुई मौतों की संख्या एक नवंबर से अब तक के दौरान सबसे कम है। सभी एहतियात बरतते रहें।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “वायरस से लड़ाई में दिल्ली विजयी हो कर उभर रही है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY