अहमदाबाद, 13 अप्रैल गुजरात जन वितरण प्रणाली के तहत आने वाली राशन दुकानों के मालिकों ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिये उन्हें तथा उनके कर्मचारियों को मास्क तथा दस्ताने आदि नहीं मुहैया कराती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
साथ ही उन्होंने राशन दुकान मालिकों की ही तरह उनके प्रत्येक कर्मचारी का 25-25 लाख रुपये का बीमा भी कराने की मांग की है।
गुजरात में राशन दुकानदार मालिकों के एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल से पहले 17,500 से अधिक सभी राशन की दुकानें 19 अप्रैल को बंद रहेंगी।
वड़ोदरा के नागरवाड़ा इलाके में रविवार को एक राशन दुकानदार, भार्गव पटनी (27) की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत की सूचना आने के बाद एसोसिएशन ने यह घोषणा की है। पटनी की मौत के बाद आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। वहां वायरस से संक्रमण के 80 मामले सामने आए हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण से राशन दुकानदार की मौत का शोक मनाने के लिए हमने तय किया है कि सोमवार को काले कपड़े पहनेंगे या फिर काली पट्टी बांधेंगे। हमने 19 अप्रैल को बंद रखने का भी फैसला लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं कि अगर राशन दुकानदारों और उनके कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और दस्ताने आदि नहीं उपलब्ध कराए गए तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। राशन दुकानदारों की तरह उनके प्रत्येक कर्मचारी को भी 25-25 लाख रुपये की बीमा दी जानी चाहिए।’’
प्रह्लाद मोदी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)