देश की खबरें | कोरोना : पंजाब में 499 नए मामले सामने आए, 23 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर पंजाब में कोविड-19 के 23 और मरीजों की मौत हो जाने से यहां मृतकों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 4,060 हो गयी। वहीं प्रदेश में संक्रमण के 499 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1,29,088 हो गयी।

यह जानकारी एक मेडिकल बुलेटिन में दी गयी है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: BJP गुरुवार को जारी करेगी अपना चुनावी घोषणा-पत्र, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रविशंकर प्रसाद समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद.

बुलेटिन के अनुसार बठिंडा और लुधियाना में चार-चार मरीजों की मौत हो गयी जबकि पटियाला और अमृतसर में तीन-तीन, जालंधर में दो और फरीदकोट, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, मोहाली तथा संगरूर में एक-एक मरीज की मौत हो गयी।

जालंधर में संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए हैं जबकि मोहाली और अमृतसर में 53-53 तथा लुधियाना में 47 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया: 21 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 4,808 लोगों का इलाज चल रहा है।

राज्य में 562 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 1,20,220 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बुलेटिन के अनुसार 31 गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 121 ऑक्सीजन पर हैं।

राज्य में जांच के लिए अब तक कुल 23,85,846 नमूने एकत्र किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)