Bihar Assemby Elections 2020: बिहार विधानसभा का चुनाव अपने चरम पर हैं. 28 अक्टूबर को पहले चरण में होने वाले चुनाव को करीब एक हफ्ते और बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जी तोड़ चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. ताकि चुनाव को जीता जा सके. वहीं चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए घोषणा पत्र (Manifesto) भी पार्टियों की तरफ से जारी किया जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुरुवार यानी आज पटना में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) के मौजूदगी में सुबह 10 बजे घोषणा पत्र जारी करेगी.
बीजेपी के आज जारी होने वाले घोषणा पत्र के बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख (Sanjay Mayukh) की तरफ से यह जानकारी मीडिया को दी गई हैं. मीडिया के बातचीत में उनकी तरफ से बताया गया है कि पटना के होटल चाणक्य में सुबह 10 बजे बीजेपी के घोषणा पत्र का लोकार्पण केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित प्रदेश के कई नेता मौजूद रहेंगे. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में उछला धारा-370 का मुद्दा, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस और RJD साफ करे अपना रुख
Bihar: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman to launch BJP's manifesto for #BiharPolls in Patna tomorrow; Union Minister & Patna Sahib MP Ravi Shankar Prasad to be present.
— ANI (@ANI) October 21, 2020
बीजेपी जहां गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रही हैं. वहीं एनडीए दल का हिस्सा जेडीयू पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं. पिछले दिनों महागठबंधन ने भी अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी किया था. वहीं बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से भी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया जा चुका है. अब तक इन पार्टियों ने अपना घोषणा पत्र जारी किया हैं. सभी ने जनता को लुभाने के लिए बड़े- बड़े वादे किये हैं. ऐसे में आज बीजेपी की तरफ से जारी होने वाली घोषणा पत्र में बिहार की जनता के लिए खास क्या होगा सभी की निगाहें होगी.