देश की खबरें | दुनिया की समस्याओं से निपटने के लिए समन्वित समाधान आवश्यक : राजनाथ सिंह

जयपुर, 29 जुलाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समाज की समग्र प्रगति सुनिश्चित करने के लिए नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) और सरकारों के बीच तालमेल बढ़ाने का आह्वान करते हुए शनिवार को कहा कि बेहतर दुनिया बनाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।

राजनाथ सिंह यहां जी20 के सहभागी समूह सिविल20 (सी20) के तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

दुनिया के सामने आने वाली परस्पर हित से जुड़ी समस्याओं के समन्वित समाधान का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, “जिस पैमाने पर हम खतरों का सामना कर रहे हैं और हमारे पास जो अवसर हैं, वे बहुत बड़े हैं। हमारे सामने मौजूद कार्यों की विशालता के लिए हम सभी को, सरकारों और नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ), जी-20, सिविल-20 और अन्य सभी को एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है।”

सिंह ने ऐसे कई उदाहरण दिए जहां सरकार और नागरिक समाज, ने मानव कल्याण के उद्देश्य को आगे बढ़ाने में एक-दूसरे की पूरक भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "भारत सरकार की स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान जैसी समाज में महत्वपूर्ण परिवर्तनकारी और व्यावहारिक परिवर्तन लाने वाली पहलों में विभिन्न नागरिक समाज संगठनों ने महत्वपूर्ण पूरक भूमिका निभाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यापक स्तर पर यह दावा किया जा सकता है कि किसी भी लोकतंत्र के लिए मजबूत और प्रबुद्ध नागरिक समाज जरूरी है, क्योंकि यह नागरिकों को चुनावी राजनीति के प्रतिकूल क्षेत्र से बाहर, राष्ट्रीय उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में विचार-विमर्श और सहकारी प्रयासों में शामिल होने में सक्षम बनाता है।’’

राजनाथ ने कहा कि समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) और पारंपरिक सरकारी संरचनाओं के लाभों का उपयोग करने की आवश्यकता है।

भारत की जी-20 अध्यक्षता का विषय 'वसुधैव कुटुंबकम', 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' है। इस बारे में बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि यह दुनिया भर के लोगों को सामाजिक-आर्थिक प्रणालियों की संरचना करते समय अपना बेहतर जीवन जीने का अवसर प्रदान करता है। रक्षा मंत्री ने बताया कि जहां जी-20 एक दृढ़ मंच है, वहीं सिविल-20 विभिन्न क्षेत्रों के कई नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) का प्रतिनिधित्व करता है।

यह तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन शनिवार को यहां शुरू हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में सिंह के साथ साथ सी20 की अध्यक्ष माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा), राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत भी मौजूद थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)