नयी दिल्ली, 23 दिसंबर दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में नागरिक सुविधाओं की स्थिति को लेकर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप)के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच तकरार तेज हो गई है।
आप ने केजरीवाल को पत्र लिखने को लेकर सक्सेना पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि वह ‘‘अपनी एकमात्र जिम्मेदारी - कानून और व्यवस्था’’ से ज्यादा राजनीति में रुचि रखते हैं। पार्टी ने कहा कि कानून व्यवस्था ‘‘पूरी तरह से अव्यवस्थित है और हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है।’’
केजरीवाल को लिखे पत्र में उप राज्यपाल सक्सेना ने आप सरकार पर पिछले एक दशक में महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
यह पत्र केजरीवाल की ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने शनिवार को अपने दौरे के दौरान रंगपुरी पहाड़ी की समस्याओं को उजागर करने के लिए उपराज्यपाल को धन्यवाद दिया था।
आप ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने शासन वाले राज्य हरियाणा से औद्योगिक अपशिष्ट यमुना में बहाकर दिल्ली के लोगों को परेशान करने की नई योजना तैयार की है।
यह खींचतान दिल्ली की निर्वाचित सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच जारी मतभेद को रेखांकित करता है, जिसमें दोनों पक्ष आगामी चुनावों से पहले अपनी शासन संबंधी साख को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)