जयपुर, तीन अगस्त देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार को राजभवन का घेराव करेंगे और सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा जारी बयान के अनुसार, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में पांच अगस्त को प्रात: 10 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे और सामूहिक गिरफ्तारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के शेष जिलों में स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला या ब्लॉक मुख्यालय पर महंगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।
प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। पेट्रोल, घरेलू गैस से लेकर दालें, खाद्य तेल जैसी मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण आम आदमी का जीवन यापन कठिन हो गया है।’’
उन्होंने कहा कि देश में महंगाई एवं बेरोजगारी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है, आवश्यक वस्तुओं पर केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी लगाने तथा युवाओं के हितों के विपरीत अग्निपथ योजना लागू करने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पांच अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY