Assembly Elections 2022: सचिन पायलट का दावा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा होगा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Photo Credits-PTI)

Assembly Elections 2022: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने सोमवार को विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश व पंजाब सहित अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहेगा. पायलट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में भाजपा की जमीन खिसक रही है यह बात स्पष्ट हो चुकी है.. बाकी सब जगहों पर कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं चार-पांच दिन पहले उत्तराखंड गया था और वहां पर भी लोग धामी सरकार की बिदाई करने का मन बना चुके हैं। गोवा में इतना प्रचार करने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) कहीं दूर-दूर तक भी प्रतिस्पर्धा में नहीं हैं.

पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का 'चेहरा' घोषित किए जाने का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा, ‘‘पहली बार पार्टी ने इसके लेकर मतदाताओं के सामने स्पष्ट राय रखी है. इसका पार्टी में कार्यकर्ताओं के बीच बहुत अच्छा प्रभाव, संदेश गया है. राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए पायलट ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी के लिये काम किया है उनको पुरस्कृत और सम्मानित करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हर व्यक्ति को मंत्री या बड़ा पद नहीं दे सकते हैं लेकिन हम उन्हें सम्मिलित कर सकते हैं उसकी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं. यह भी पढ़े: UP Elections 2022: सचिन पायलट का तंज, कहा- सीएम योगी की जमीन खिसक रही है इसलिए वो मंदिर-मस्जिद की बात कर रहे हैं

उन्होंने कहा, ‘‘यह जरूरी है ताकि कार्यकर्ताओं में जोश बना रहे क्योंकि सिर्फ 19-20 महीने बाद राजस्थान में चुनाव है और यह चुनाव जीतना बहुत जरूरी है.  उन्होंने कहा कि राजस्थान में 'एक बार कांग्रेस— एक बार भाजपा' की परिपाटी की तोड़ना होगा। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हाल ही के दो तीन महीनों में हमने... सोनिया गांधी, कांग्रेस संगठन... सही दिशा में कुछ कदम उठाये हैं। मुझे विश्वास है कि जब 2023 दिसम्बर में विधानसभा के चुनाव होंगे तो कांग्रेस पार्टी पुन: यहां पर सरकार बनाने में कामयाब होगी. पायलट ने रीट परीक्षा पेपर लीक प्रकरण को लेकर जारी विवाद पर कहा, ‘‘सरकार, पार्टी इसे बहुत गंभीरता से ले रही है और मुझे ऐसा आभास है कि बहुत जल्द इसमें कुछ ना कुछ ठोस कार्रवाई भी सामने आयेगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाए जाने संबंधी घटना पर पायलट ने कहा, ‘‘मैं नहीं समझता हूं कि हिंसा, बदसलूकी, अलोकतांत्रिक का किसी व्यक्ति को भी इस्तेमाल करना चाहिए... खासतौर पर राजस्थान में यह  परंपरा नहीं रही है… हालांकि जब से केंद्र में भाजपा का शासन आया है, एक आक्रामक राजनीति की शुरूआत हुई है. आपस में टकराव पैदा करना, प्रतिशोध की राजनीति करना, जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करना यह बहुत सामने देखने को आया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)