देश की खबरें | मणिपुर की एन.बीरेन सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

इंफाल, सात फरवरी मणिपुर की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी राज्य विधानसभा में एन. बीरेन सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

मेघचंद्र ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रह्मास्त्र मिसाइल निश्चित रूप से डबल इंजन में से एक को मार गिराएगी। कांग्रेस पार्टी जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।’’

हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेघचंद्र ने पोस्ट पर कोई और जानकारी साझा नहीं की।

साठ सदस्यीय मणिपुर विधानसभा में कांग्रेस के पांच विधायक हैं। एक अन्य विपक्षी पार्टी एनपीपी के सात विधायक हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 32 विधायक हैं और उसे नगा पीपुल्स फ्रंट के पांच और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के छह विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है।

साठ सदस्यीय मणिपुर विधानसभा में तीन निर्दलीय विधायक और कुकी पीपुल्स अलायंस के दो विधायक भी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)