देश की खबरें | कांग्रेस मणिपुर में चुनाव के लिए तैयार: सप्तगिरी शंकर उलाका

इंफाल, सात मार्च मणिपुर में चुनाव के लिए कांग्रेस के पूरी तरह से तैयार होने का दावा करते हुए पार्टी नेता सप्तगिरि शंकर उलाका ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति शासन लागू करना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य में प्रभावी ढंग से शासन करने में विफलता को दर्शाता है।

मणिपुर के कांग्रेस प्रभारी उलाका ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व यहां के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखे हुए है।

उन्होंने कहा, “मेरा दौरा मुख्य रूप से यहां हमारे पदाधिकारियों और नेताओं से मिलने पर केंद्रित है। हम चुनाव के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हैं। हमने पार्टी के विभिन्न संगठनों और विभागों की बैठकें की हैं। हमने चुनाव में उतरने के लिए अपनी रणनीति, समाधान और योजनाएं क्या होनी चाहिए, इसको लेकर बैठकें कीं।”

उलाका ने कहा, “हम पूरी तरह से तैयार है। हमारे लोग तैयार हैं। इसलिए जब भी चुनाव की घोषणा की जाएगी फिर चाहे वे बिहार हो, या 2027 में असम, हम तैयार रहेंगे।”

ओडिशा के कोरापुट से सांसद उलाका ने दावा किया कि राष्ट्रपति शासन लागू करना भाजपा की प्रभावी ढंग से शासन करने में असमर्थता को दर्शाता है, खासकर राजमार्ग अवरोधों और नागरिक अशांति को संभालने के मुद्दे को लेकर।

उन्होंने दावा किया, “थोड़ी देर हो गई लेकिन 55 विधायक होने के बावजूद उन्हें एन बीरेन सिंह को बाहर करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह अभूतपूर्व है। इसका मतलब है कि वे शासल चलाने में सक्षम नहीं हैं, मणिपुर के लोगों को समाधान देने और समूहों को परामर्श के लिए एक साथ लाने में सक्षम नहीं हैं। वे कुछ भी करने में सक्षम नहीं हैं।”

उलाका ने कहा कि राज्य से जुड़े मुद्दे संसद में उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “हमने राज्य के हमारे दोनों सांसदों से चर्चा की है। संसद का सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है और उसमें राज्य के मुद्दे उठाए जाएंगे।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)