ताजा खबरें | कांग्रेस सदस्य प्रतापगढ़ी ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार को घेरा

नयी दिल्ली, 13 फरवरी राज्यसभा में बृहस्पतिवार को कांग्रेस के एक सांसद ने दूध, पेट्रोल सहित रोजमर्रा के जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते दामों को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि इतनी महंगाई से वह आखिर किसका ‘संतुष्टीकरण’ कर रही है।

उच्च सदन में आम बजट 2025-26 पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार रोज नयी-नयी शब्दावली का प्रयोग करती है और अब उसने कहा है कि वह तुष्टीकरण के स्थान पर संतुष्टीकरण पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि आम बजट में मनरेगा के लिए एक रूपया भी नहीं बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि देश में इतना महंगा पेट्रोल बेच कर सरकार भला किसे संतुष्ट कर रही है। उन्होंने कहा कि 73 रूपये प्रति लीटर दूध खरीद कर कौन संतुष्ट है? उन्होंने कहा कि सरकार का बाजार और महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है।

प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार ने अंत्येष्टि में लगने वाले सामान पर भी कर लगाना नहीं छोड़ा है।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मखाना कारोबार को लाभ में लाने की बात कही थी और अब सरकार ने उसी बात को ध्यान में रखकर बजट में मखाना बोर्ड की घोषणा की है।

उन्होंने कहा, ‘‘काश, सरकार का यह बजट पिछले कई महीनों से पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के दर्द को समझ सकता।’’

कांग्रेस सदस्य ने दावा किया नरेन्द्र मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों से जुड़ी कई योजनाओं को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि आज अलीगढ़, बनारस सहित तमाम शहरों के पारंपरिक उद्योग बंद हो रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)