देश की खबरें | कांग्रेस को मिल सकती है संसद की चार स्थायी समितियों की अध्यक्षता

नयी दिल्ली, नौ सितंबर लोकसभा में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को संसद की चार स्थायी समितियों की अध्यक्षता मिलने की संभावना है, जिनमें "शीर्ष चार" की एक समिति भी शामिल है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छह समितियों की अध्यक्षता की मांग की है।

द्रमुक को लोकसभा और राज्यसभा में एक-एक समिति की अध्यक्षता मिल सकती है और तृणमूल कांग्रेस को भी एक समिति की अध्यक्षता मिलने की संभावना है।

समाजवादी पार्टी के लोकसभा में 37 सदस्य हैं, लेकिन वह रामगोपाल यादव की अध्यक्षता में राज्यसभा की एक समिति के लिए जोर दे रही है। सूत्रों ने बताया कि सपा को शिक्षा संबंधी स्थायी समिति की अध्यक्षता मिल सकती है।

उनके मुताबिक, कांग्रेस को लोकसभा में तीन और राज्यसभा में एक समिति की अध्यक्षता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि उसे "शीर्ष चार" समितियों में से एक की अध्यक्षता मिलेगी।

सूत्रों ने संकेत दिया कि कांग्रेस को गृह संबंधी स्थायी समिति की अध्यक्षता नहीं मिल सकती, जो राज्यसभा के अंतर्गत आती है। उन्होंने कहा कि पहले से ही प्रमुख लोक लेखा समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल हैं।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस ने अभी तक उस समिति का नाम नहीं बताया है जिसमें विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल होना चाहते हैं। अधिकतर स्थायी समितियाँ लोकसभा सचिवालय के अंतर्गत आती हैं, कुछ राज्यसभा के तहत होती हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि स्थायी समितियों के गठन में कोई देरी नहीं हुई है और परंपरा के अनुसार, इस महीने के अंत तक उनका गठन किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)