देश की खबरें | कांग्रेस नेता और हरिद्वार के पूर्व लोकसभा सदस्य साथी भाजपा में शामिल

देहरादून, पांच सितंबर हरिद्वार से तीन बार लोकसभा सदस्य रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल सिंह साथी सोमवार को अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गए।

यहां आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें तथा उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। भाजपा की सदस्यता लेने वालों में साथी के पुत्र भी शामिल हैं।

इस अवसर पर भट्ट ने कहा कि भाजपा अंत्योदय के सिद्धांत पर समाज के हर वर्ग के विकास के लिए निरंतर कार्यरत है और यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों और कार्यशैली से प्रभावित होकर अन्य दलों के लोग भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वग्राही और सर्वस्वीकार्य राजनीतिक दल बनता जा रहा है और हरिद्वार से साथी के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों का शामिल होना इसी बात का संकेत है।

निशंक ने कहा कि भाजपा से जिस तरह से लोगों के जुड़ने का क्रम बना हुआ है, उससे प्रतीत होता है कि 2024 में पार्टी पुनः भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

साथी ने भाजपा को ‘अपना परिवार’ बताते हुए कहा कि वह दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल से ही उनके साथ जुड़े रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ कारणों से मैं अपने परिवार से अलग हो गया था, लेकिन मुझे अपनी गलती का अहसास है और उस गलती को सही करने के लिए मैं पुनः भाजपा में वापसी कर रहा हूं।’’

गौरतलब है कि 80 वर्षीय साथी ने 1996 से 2004 के बीच हरिद्वार से दो बार भाजपा और एक बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी।

दीप्ति

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)