Adani Cases: कांग्रेस ने अडाणी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर उप राज्यपाल निवास के निकट प्रदर्शन किया
कांग्रेस (Photo Credits PTI)

नयी दिल्ली, 16 मार्च : कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग करते हुए बृहस्पतिवार को उप राज्यपाल निवास के निकट प्रदर्शन किया.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की अगुवाई में यह प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की. यह भी पढ़ें : Mumbai: फडणवीस की पत्नी अमृता को ‘रिश्वत और ब्लैकमेल’ करने की कोशिश, मुंबई पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया

अनिल कुमार ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार संसद, देश और विदेश में हर जगह अडाणी को बचाने के लिए ढाल बनकर खड़ी है और जेपीसी गठन की जगह उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित समिति का हवाला दे रही है.’’