नयी दिल्ली, 17 जून कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के दौरान विरोध करने वाले सांसदों पर ‘दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए हमले’ के मामले को लेकर सोमवार को पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा।
पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार शाम पांच बजे राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात करेगा और ‘दिल्ली पुलिस द्वारा सांसदों की पिटाई और उन पर हमला किए जाने’ का विषय राष्ट्रपति के संज्ञान में लाएगा।
कांग्रेस ने दावा किया कि पुलिस का व्यवहार सभी लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने वाला है।
इस बीच, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में पूछताछ 17 से 20 जून तक टालने के उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए ईडी ने अपना जवाब औपचारिक रूप से दे दिया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख कर उन्हें शुक्रवार (17 जून) के लिए निर्धारित पूछताछ से छूट देने का अनुरोध किया था, क्योंकि वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रहना चाहते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड-19 से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)