जयपुर, 23 मार्च कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में दो और उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार को की। पार्टी ने नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ने की घोषणा की है।
आज घोषित उम्मीदवारों की सूची के तहत कांग्रेस ने जयपुर ग्रामीण सीट पर अनिल चोपड़ा एवं करौली धौलपुर (अनुसूचित जाति आरक्षित) सीट पर भजनलाल जाटव को उम्मीदवार बनाया है। जाटव गत कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।
चोपड़ा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में सचिव हैं। वह एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं। साथ ही, वह राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
इससे पहले पार्टी ने बृहस्पतिवार को पांच एवं उससे पहले 12 मार्च को 10 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। दो और उम्मीदवारों की ताजा सूची के बाद पार्टी ने राज्य की कुल 25 लोकसभा सीट में से अब तक 17 पर उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने सीकर संसदीय सीट माकपा के लिए छोड़ी है। वहां से अमराराम माकपा के उम्मीदवार होंगे।
इस तरह से कांग्रेस राज्य में अब तक दो सीट अन्य दलों के लिए छोड़ चुकी है।
हनुमान बेनीवाल की अगुवाई वाली आरएलपी ने 2019 का लोकसभा चुनाव राजग के साथ मिलकर लड़ा था। उसे नागौर सीट दी गई थी जिस पर जीतकर खुद बेनीवाल सांसद बने। हालांकि बाद में किसान आंदोलन के मुद्दे पर आरएलपी, राजग से अलग हो गई।
इस बार, भाजपा नागौर सीट पर ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। बेनीवाल इस समय विधायक हैं और वह ज्योति मिर्धा के कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं।
बेनीवाल ने 'एक्स' पर लिखा,‘‘देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए हमने एक कदम बढ़ाया और एक कदम कांग्रेस पार्टी ने बढ़ाया। उसी के परिणामस्वरूप आज नागौर लोक सभा की सीट इंडिया गठबंधन में आरएलपी को दी गई है।’’
बेनीवाल ने इसके लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार की तरफ से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पार्टी के अन्य नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
राज्य में लोकसभा की कुल 25 सीट हैं। निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को एवं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY