जयपुर, दो जुलाई राजस्थान कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व विधायक कैलाश वर्मा के उस वीडियो बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर भारत का गलत नक्शा दिखाया था।
कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने एक बयान में कहा कि भाजपा नेता ने नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को नहीं दिखाया, जो देश का अभिन्न अंग हैं।
उन्होंने कहा इसे न दिखाकर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने वही किया है जो भारत विरोधी ताकतें लंबे समय से करती आ रही हैं।
चतुवेर्दी ने कहा कि एक ओर जहां भाजपा जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़े-बड़े राजनीतिक दावे करती है, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता ने जम्मू-कश्मीर को देश का हिस्सा नहीं माना है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी भारतीय जनता पार्टी नेता एवं पूर्व विधायक तथा पूर्व संसदीय सचिव कैलाश वर्मा द्वारा जारी वीडियो में जम्मू-कश्मीर के बिना भारत का नक्शा दिखाने के कृत्य की कड़ी निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार से आग्रह करती है कि ऐसे देश विरोधी वीडियो डालने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY