गुवाहाटी, 20 अक्टूबर कांग्रेस ने अगले महीने असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
उपचुनाव ढोलई (आरक्षित), सिडली (आरक्षित), बोंगाईगांव, बेहाली और सामगुरी में होंगे। हाल में हुए लोकसभा चुनाव में विधानसभा सदस्यों की जीत के बाद ये सीट रिक्त हो गई थी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने ढोलई, सिडली, बोंगाईगांव और सामगुरी के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।
पांच सीट में से केवल सामगुरी सीट पहले कांग्रेस के पास थी और इसके नेता रकीबुल हुसैन यहां से विधायक थे और अब हुसैन के बेटे तंजील को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने ढोलई के लिए ध्रुबज्योति पुरकायस्थ, सिडली के लिए संजीब वारले और बोंगाईगांव सीट के लिए ब्रजेनजीत सिन्हा के नाम की भी घोषणा की।
कांग्रेस ने बेहाली सीट संयुक्त विपक्षी गठबंधन के लिए छोड़ दी है।
बेहाली में हालांकि कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया है और अपना उम्मीदवार खड़ा करने की इच्छा जताई है। इसके परिणामस्वरूप, राज्य नेतृत्व ने इस सीट के संबंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए केंद्रीय समिति से संपर्क किया है।
मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)