Shivraj Singh Chouhan on Congress: कांग्रेस व चिदंबरम पाकिस्तान की भाषा बोल रहे, इसलिए ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा से ‘‘भाग रहे; शिवराज सिंह चौहान

नयी दिल्ली, 28 जुलाई : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस और उसके वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम पर ‘‘पाकिस्तान की ’’ बोलने का आरोप लगाया तथा दावा किया कि बेनकाब होने के डर से विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा से ‘‘भाग रहा है.’’ संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से चौहान ने कहा कि जब सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, तो विपक्ष इससे क्यों दूर भाग रहा है.बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी जिससे ऑपरेशन सिंदूर पर सदन में चर्चा की शुरुआत में देरी हुई.

चिदंबरम की इस कथित टिप्पणी पर सोमवार को राजनीतिक विवाद शुरू हो गया कि पहलगाम हमले के पीछे ‘‘स्थानीय’’ आतंकी हो सकते हैं. चौहान ने कहा, ‘‘यह उनकी ही मांग थी कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जानी चाहिए. और, जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है, तो वह इससे दूर भाग रहे हैं? पूरा विपक्ष आतंक और आतंकवाद पर चर्चा नहीं होने दे रहा है. क्या किसी के बेनकाब होने का डर है?’’ यह भी पढ़ें : तमिलनाडु में 2026 में ‘द्रविड़ मॉडल 2.0 शासन’ देखने को मिलेगा: द्रमुक

एक वीडियो साक्षात्कार में, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम द्वारा की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘पी चिदंबरम ऐसा क्यों कह रहे हैं?"उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान जिस में बोल रहा है, चिदंबरम और कांग्रेस द्वारा उसी का उपयोग किया जा रहा है... विपक्ष के चेहरे से नकाब हट गया है.’’ उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस नेता हमले में पाकिस्तान के हाथ के बारे में सबूत मांग रहे हैं ?