देश की खबरें | केरल में रेत खनन और जंगली जानवरों के हमलों को लेकर कांग्रेस, सहयोगी दलों का प्रदर्शन

नयी दिल्ली, 13 फरवरी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सहित कई कांग्रेस सांसदों तथा सहयोगी दलों के कुछ नेताओं ने केरल में जानवरों के हमलों से लोगों की मौत एवं रेत खनन के कारण प्रदेश के तटीय क्षेत्रों को कथित तौर पर नुकसान होने के मुद्दों को लेकर बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन में शामिल कई सांसदों ने हाथों में तख्तियां और बैनर भी ले रखे थे, जिन पर उनकी इन दोनों विषयों से जुड़ी मांगें लिखी हुईं थीं।

वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में 27 दिसंबर से अब तक जंगली जानवरों ने 11 लोगों को मार डाला है और वहां स्थिति बहुत चिंताजनक है।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार और राज्य सरकार को इस समस्या को कम करने के लिए राशि देनी होगी। जब मैंने स्थानीय लोगों से बात की तो वे अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके पास पर्याप्त धन नहीं है।’’

इस प्रदर्शन में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता एनके प्रेमचंद्रन और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के नेता ईटी मोहम्मद बशीर भी शामिल थे।

कांग्रेस और आरएसपी ने मंगलवार को लोकसभा में मांग की थी कि केंद्र केरल, गुजरात और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में रेत खनन करने के अपने फैसले को वापस ले।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)