Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र पर केंद्र के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप

कांग्रेस ने राजस्थान के राज्यपाल पर राज्य विधानसभा का सत्र बुलाने संबंधी अशोक गहलोत सरकार की मांग पर तही और प्रेरित सवाल उठाकर लोकतंत्र को बाधित करने का सबसे खराब तरीका अपनाने का रविवार को आरोप लगाया.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Photo Credits: Freepik)

नई दिल्ली, 27 जुलाई: कांग्रेस ने राजस्थान के राज्यपाल पर राज्य विधानसभा का सत्र बुलाने संबंधी अशोक गहलोत सरकार की मांग पर तही और प्रेरित सवाल उठाकर लोकतंत्र को बाधित करने का सबसे खराब तरीका अपनाने का रविवार को आरोप लगाया. कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी (Abhishek Singhvi) ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करना चाहती है लेकिन राज्यपाल कथित तौर पर केन्द्र सरकार के इशारे पर सदन का सत्र बुलाने और विश्वास मत में देरी कर रहे हैं.

उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाये जाने के संबंध में उच्चतम न्यायालय (High Court) के फैसलों और कई उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि राज्यपाल अपनी मर्जी से काम नहीं कर सकते हैं और केवल मंत्रिमंडल की सलाह से ऐसा कर सकते हैं. सिंघवी ने कहा कि इस तरह के दुर्भावना से प्रेरित, सतही और असंगत सवाल इस बात को बिना किसी संदेह के स्थापित करते हैं कि ये केन्द्र सरकार के सर्वोच्च अधिकारियों से आ रहे है और राजभवन, जयपुर से बिना किसी परिवर्तन के अपने मास्टर की आवाज को दोहराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के जारी सियासी संग्राम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, BSP के फैसले से टेंशन में गहलोत सरकार

सिंघवी ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम सभी जानते हैं कि मास्टर कौन है. लेकिन, यह राज्यपाल की संवैधानिक स्थिति की गरिमा को कम करता है." राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को राज्य सरकार से छह बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा था. जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देगी तो सिंघवी ने कहा कि लड़ाई अदालत कक्ष में नहीं बल्कि राज्य विधानसभा में है, जहां होने वाला शक्ति परीक्षण यह निर्धारित करेगा कि किसके पास संख्या बल है.

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए सिंघवी ने पूछा देश के सर्वोच्च कार्यकारी पद पर आसीन वो लोग, जिन्होंने दूसरों के लिए मौनी बाबा जैसे उपहासों का आविष्कार किया, क्या वह राज्यपाल जैसे संवैधानिक प्राधिकारियों को अपना राजधर्म निभाने की याद दिलाने में अपनी चुप्पी का आत्ममंथन नहीं कर रहे हैं. या उनकी मुखरता सिर्फ जुमलों के लिए है?

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Delhi: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ रेखा सरकार का ‘महा-संकल्प’, 3330 नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\