देश की खबरें | मिजोरम में बीएसएफ के दो जवानों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि

आइजोल, चार जुलाई मिजोरम के लुंगलेई जिले में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 164 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि 50 और 53 वर्ष के ये दो जवान हाल ही में केरल से लौटे हैं।

यह भी पढ़े | नोएडा के बाल सुधार गृह के 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, किया गया था एंटीजन टेस्ट.

उन्होंने कहा कि शनिवार को ट्रूनेट मशीन की मदद से लुंगलेई में इन दो जवानों में कोविड-19 की पुष्टि हुई।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि शनिवार को म्यांमार की सीमा से सटे चम्फाई शहर के एक कोविड-19 स्वास्थ्य केंद्र (डीएचसीसी) में तीन मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़े | कोरोना की चपेट में तमिलनाडु, 4,280 नए मरीज पाए जाने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख के पार पहुंची, अब तक 14 सौ से ज्यादा की मौत.

राज्य में 130 लोग अब तक इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

मिजोरम में कोविड-19 के कुल 164 मामले सामने आए हैं जिनमें से 34 मरीज अब भी उपचाररत हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)