रायपुर, 18 जुलाई छत्तीसगढ़ में शनिवार को 243 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में अब तक 5246 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि 243 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें बिलासपुर जिले से 64, कांकेर से 45, रायपुर से 25, बीजापुर और दुर्ग से 18-18, बस्तर और जांजगीर-चांपा से 11-11, नारायणपुर और रायगढ़ से सात-सात, कोरिया से छह, सुकमा और सरगुजा से चार-चार, बेमेतरा, कबीरधाम, कोण्डागांव और दंतेवाड़ा से तीन-तीन, धमतरी, बलौदाबाजार, जशपुर और अन्य राज्य से दो-दो, तथा राजनांदगांव, कोरबा और बलरामपुर से एक-एक नये मरीज शामिल हैं। उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
यह भी पढ़े | राजस्थान सियासी संकट: गृह मंत्रालय ने प्रमुख सचिव से मांगी फोन टेपिंग मामले की रिपोर्ट.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नये मामले सामने आये हैं।
उन्होंने बताया कि कांकेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों में सीमा सुरक्षा बल के 23 जवान भी शामिल हैं। देश के विभिन्न राज्यों से वापस आने के बाद ये जवान पृथक-वास केंद्र में थे। बाद में इनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक बीएसएफ के 161 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 74 जवानों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में आज बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आठ जवानों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। बीएसएफ और सीआरपीएफ के दलों को राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए कुल 238890 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 5246 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण हुई। वहीं 3658 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में फिलहाल 1564 मरीजों का इलाज चल रहा है तथा इस वायरस से 24 लोगों की मृत्यु हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1127 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं राजनांदगांव में 437, बिलासपुर में 431, कोरबा में 350, जांजगीर-चांपा में 335, दुर्ग में 307, बलौदाबाजार में 303, जशपुर में 204, बलरामपुर में 165, रायगढ़ में 163, सुरगुजा में 151, नारायणपुर में 140, कांकेर में 137, कबीरधाम में 136, मुंगेली में 135 और बेमेतरा में 103 मामले दर्ज किए गए हैं।
रायपुर जिले में पिछले एक महीने में 900 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)